दसवीं के बाद नेवी में नौकरी | 10th ke Bad Navy me Kaise Join Kare

How To Join Indian Navy After 10th Pass Male & Female Candidates ?

 

दसवीं के बाद नेवी में नौकरी | 10th ke Bad Navy me Kaise Join Kare

दसवीं के बाद नेवी में नौकरी पाना कितना आसान रहा आप कैसे नेवी के अंदर ज्वाइन कर सकते हैं सिर्फ और सिर्फ 10th पास करके  दोस्तों में आज इसी के बारे में बताने वाला हूं और पूरी डिटेल के साथ बताओ कि आप 10th पास नेवी में ज्वाइन कैसे करेंगे और नेवी में ज्वाइन करने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी किन-किन चीजों को आपको जरूरत में रखना पड़ेगा कौन-कौन से पोस्ट मिलेंगे कितनी सैलरी मिलेगी कितना एजुकेशनल क्वालीफिकेशन आपको चाहिए कितना एज लिमिट चाहिए यह सारा कुछ मैं इस आर्टिकल में कवर करने वाले हैं.

 

How To Join After 10th Pass in Indian Navy

कई छात्रों को पता ही नहीं होता है कि वह दसवीं कक्षा के बाद नौसेना में नौकरी पा सकते हैं नौसेना में शामिल हो सकते हैं लेकिन जानकारी के लिए उन्हें बता दें दसवीं के बाद भी इंडियन नेवी में समय-समय पर भर्ती आयोजित की जाती है और छात्र दसवीं पास है वह नौसेना में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

 

Indian navy, Indian navy join kare –

 

दोस्तों इस लेख में बताएं कि दसवीं के बाद नेवी में कैसे जाएं दसवीं पास छात्रों को नौसेना में नौकरी कैसे मिल सकती है?  इससे जुड़ी जानकारी यदि आप दसवीं पास हैं और आप नौसेना शामिल होना चाहते हैं या नौसेना में नौकरी पाना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है कृपया इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

 

आज के समय में इंडियन नेवी युवाओं की पसंदीदा नौकरी में से एक है नौकरी पर कार्यरत कर्मचारी को समाज में अच्छा सम्मान मिलता है,  इसके साथ ही आवेदन और कई सारी सुविधाएं भी प्रदान होती है,  साथ ही देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का मौका भी मिलता है इन सबके चलते युवा नौसेना की ओर आकर्षित हो रहे हैं और चाहते हैं कि हम भी ज्वाइन करें, 

 

दोस्तों इसका अनुमान लगाया जा सकता है इंडियन नेवी में भर्ती होती है हर साल हजारों छात्र नौसेना में आवेदन फॉर्म भरते हैं हालांकि बेरोजगारी की अधिकता के कारण लगभग सभी सरकारी और निजी विभाग में आवेदन करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसमें सरकारी विभाग है जहां आपको प्रतिस्पर्धा अधिक भी मिलेगी जिसमें भारतीय नौसेना विभागीय शामिल है.

 

भारतीय नौसेना में शैक्षिक योग्यता के अनुसार कई पदों पर भर्ती की जाती है,  नौसेना (10th Pass Navy Bharti ) भी शामिल है.  जब की जाती है तब दसवीं पास नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं आइए जानते हैं कि भारतीय नौसेना में दसवीं पास उम्मीदवार कौन कौन से पद के लिए आवेदन कर सकते जानकारी.

 

दसवीं पास की कौन सी पदों के लिए होती है भर्ती.

इंडियन नेवी समय-समय पर जरूरत के मुताबिक मैट्रिक भर्ती कराती है जिसके लिए 10वीं पास छात्र नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसमें हुए निम्नलिखित पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • म्यूजिशियन

  •  सेफ

  • स्टीवर्ड

  •  हाइजीनिस्ट

  •  सिविलियन मोटर चालक

  •  नाविक

  •  ट्रेड्समैन

  •  सफाई कर्मी

 

जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि उपरोक्त पदों के लिए इंडियन नेवी में 10वीं पास के लिए तीन प्रकार से भर्ती होती है जो इस प्रकार है-

  • मैट्रिक रिक्रूट म्यूजिशियन

  •  मैट्रिक रिक्रूट

  •  इंडियन नेवी ट्रेड्समैन

 

 मैट्रिक रिक्रूट मिशन की पूरी जानकारी

  • नौसेना में म्यूजिक चैन बनने के लिए आवेदक को दसवीं पास होना आवश्यक है.

  •  उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए.

  •   आवेदक की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.

  •  आवेदक की उचाई 157 सिमी से कम नहीं होना चाहिए.

  •  बुलाए जाने पर छाती का आकार 5 सेंटीमीटर अधिक होना चाहिए.

  •  वजन और शरीर की ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए.

  •  आंखों की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.

 

मैट्रिक रिक्रूट कुक, स्टीवर्ड, हाइजीनिस्ट और अन्य पूरी जानकारी-

  • इस भर्ती के तहत कुक, स्टीवर्ड हाइजीनिस्ट, स्वीपर आदि पदों पर भर्ती होती है.

  •  इसके लिए आवेदक को 10 वीं पास होना आवश्यक है,

  •  उम्मीदवार अविवाहित  होना चाहिए.

  •  आवेदक की आयु न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए.

  •  आवेदक की ऊंचाई 157 काम नहीं होना चाहिए.

  •   फुलाए जाने पर छाती का आकार 5 सेंटीमीटर अधिक होना चाहिए.

  •  वजन और शरीर की ऊंचाई के अनुसार मिलनी चाहिए.

  •  आंखों की कोई समस्या नहीं होना चाहिए.

  •  आवेदक शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए.

 

इंडियन नेवी ट्रेड्समैन की पूरी जानकारी-

  • इंडियन नेवी में ट्रेड्समैन मेट बनने के लिए उम्मीदवार दसवीं पास होना चाहिए.

  •  उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए.

  •  आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.

  •  आवेदक के उपाय 157 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए.

  •  बुलाए जाने पर आवेदक की छाती का आकार 5 सेंटीमीटर अधिक होना चाहिए.

  •  वजन और शरीर की ऊंचाई के अनुसार होना चाहिए.

  •  आवेदक आंखों की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.

  •  आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए.

चयन कैसे होता है इनकी पूरी जानकारी-

  • मैट्रिक रिक्रूट मैजिशियन :   दस्तावेज जांच + म्यूजिकल एबिलिटी टेस्ट+ फिजिकल टेस्ट+ मेडिकल  टेस्ट

  •  मैट्रिक  रिक्रूट :  लिखित परीक्षा+ फिजिकल टेस्ट+ मेडिकल टेस्ट

  •  इंडियन नेवी ट्रेड्समैन :  लिखित परीक्षा+ दस्तावेज जांच

चयन प्रक्रिया में अच्छे अंक लाने वाले उम्मीदवार को मेरिट सूची में शामिल किया जाता है और जिनके नाम में मेरिट सूची शामिल में होते हैं उन्हें ही नौकरी के लिए नियुक्त किया जाता है और उन्हें नौकरी मिलती है.

 

वेतन कितना मिलता है इन की पूरी जानकारी-

आप शायद जानते होंगे कि भारतीय नौसेना में काफी अच्छा वेतन और सुविधा प्रदान की जाती है अगर आप दसवीं पास करने के बाद में भी ज्वाइन करते हैं तो आपको 21 हजार से ज्यादा सैलरी और कई सारी सुविधाएं मिलेगी.  शिवा और पदोन्नति के बाद आप का वेतन बढ़ाया जाएगा.

 

अंतिम शब्द ( Last Word )

दोस्तों, इस लेख में हमने,  इसके बारे में जानकारी दी है हमें उम्मीद है या लेख आपको बहुत से लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा.  इसके अलावा यदि किसी का इस लेख से संबंधित कोई भी सुझाया सवाल है तू वह कमेंट करके बता सकते हैं.

 

Dawnload Pdf Link : Click Here Home the Telegram Button click

Updated: September 1, 2021 — 1:09 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *